How to link Aadhar card with mobile number: भारत सरकार का बहुत बड़ा फैसला है अब आप घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदले सकते हैं और जोड़ सकते हैं। हाल ही में जिन्हें विभाग का काम था आधार कार्ड में बदलाव करने का, उन्होंने भी Official नोटिफिकेशन जारी कर दिया है कि अब भारत के सभी नागरिक मोबाइल से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदल सकते हैं और जोड़ सकते हैं।
पहले के समय में UIDAI.gov.in का कहना था कि आपको आधार सेंटर आने पर ही आप आधार कार्ड में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन अब भारत सरकार ने इस बड़ी समस्या को देखते हुए इस समस्या को खत्म कर दिया है। अब सरकार ने UIDAI.gov.in वालों को आदेश दिया है कि आप अब ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़िए और बदलिए।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने या फिर बदलने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें। लेख में मैं आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताऊंगा कि कैसे आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदल सकते हैं या फिर जोड़ सकते हैं, वो भी अपने मोबाइल से ऑनलाइन।
जब आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट नहीं किया जा सकता था, तब आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जैसे कि आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए आपको नजदीकी पंचायत बैंक में जाना होता था और वहां पर आपसे 50-100 रुपये फीस ली जाती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब आप घर बैठे ही मोबाइल नंबर बदल सकते हैं या फिर जोड़ सकते हैं।
Aadhar Card में मोबाइल नंबर को कैसे जोड़ें ? (How to add mobile number to aadhar card ?)
अगर आप यह पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलना या जोड़ना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें और सफलतापूर्वक अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़े या फिर अपडेट करें।
- Step 1: दोस्तों, सबसे पहले आपको www.ippbonline.com की वेबसाइट पर जाना है।
- Step 2: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको 3 लाइन्स (मेनू) पर क्लिक करना है।
- Step 3: उसके बाद में आपको ‘Service Request‘ पर क्लिक करना है।
- Step 4: Service Request पर क्लिक करने पर आपके सामने दो विकल्प आएंगे।
- Step 5: उसमें से आपको ‘Non-IPPB Customer‘ पर क्लिक करना है।
- Step 6: फिर आपको ‘Service Request Form – Doorstep Banking‘ पर क्लिक करना है।
- Step 7: फिर जो पेज ओपन होगा, उसमें आपको ‘Aadhaar – Mobile Update‘ ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
- Step 8: उसके बाद में फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गई है, उसे फिल करें।
- Step 9: जैसे कि नाम, पता, पिन कोड, राज्य, ये सभी जानकारी फॉर्म में भरकर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
जब आप सारी जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट कर देंगे, तो कुछ समय बाद आपका मोबाइल नंबर जोड़ा जायेगा।
- भारत का उभरता क्रिकेटर ध्रुव जुरैल | Journey of Dhruv Jurel
- Bajaj ला रहा है गैस पर चलने वाली CNG बाइक, लॉन्च Date, कीमत, माइलेज
आखिरी शब्द
मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा और मैं आशा करता हूँ कि आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े जाते हैं, यह भी समझ गए होंगे। अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप मेरे टिप्पणी बॉक्स में अपना प्रश्न छोड़ सकते हैं। मैं पूरी कोशिश करूँगा कि आपको जवाब दिया जा सके।