By: kailash jat April, 05 2024
TVS Raider: 71 KM का माइलेज, शानदार फीचर्स और सिर्फ 11000रु में घर लाइए
अगर आप 125cc की स्पोर्ट बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आप एक बार TVS Raider पर एक नजर जरूर डालें।
Img Credit: tvsmotor.com
क्योंकि इस बाइक में आप को 71 पॉइंट 94 किलोमीटर का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है।
साथ ही इस बाइक में 124.8 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है। जो कि बहुत अच्छी पावर प्रोड्यूस करता है।
TVS Raider फीचर्स
बाइक में 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर और ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा।
जो की 11.38 HP की अधिकतम पावर तथा 11.2 NM का अधिकतम टार्क पैदा करता है।
TVS Raider बाइक में आप को 10 लीटर फ्यूल टैंक मिलेगा, यानी कि आप बिना रुके लंबी दूरी तय कर सकते हैं।
इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्ट, नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, और स्पीडोमीटर मिलता है।
TVS Raider माइलेज
बाइक 1 लीटर तेल में 71.94 किलोमीटर का सिटी माइलेज है तो वहीं पर 65.44 किलोमीटर का हाईवे माइलेज मिल जाता है।
TVS Raider मात्र ₹11000 में
बाइक खरीदने पर मात्र ₹11000 की डाउन पेमेंट देना होगा और आप इस बाइक को आसानी से घर ला सकते हैं।
बाकी का पैसा आप 8% बैंक दर पर 36 महीनों की 3084 रुपये की किस्तों में भर सकते हैं।
Learn more