UPSSSC Sachiv Recruitment 2024: सचिव भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी आप कब शुरू करेंगे तैयारी?

By Vijay Singh

Published On:

UPSSSC Sachiv Recruitment 2024

UPSSSC Sachiv Recruitment 2024: हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है सचिव भर्ती 2024 की ,जो भी छात्र या छात्रा इस भर्ती के लिए बेसब्री  से इंतजार कर रहे थे । अब उनका सपना पूरा होने वाला है । यूपीएसएसएससी (UPSSC) ने सचिव पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है । ये भर्तियाँ 134 पदों पर की जानी है । पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 24 मई तक यूपीएसएसएससी की Official Website पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।  Notification के अनुसार सचिव भर्ती में  श्रेणी-3 ग्रेड-II के पद पर कुल 134 वैकेंसी है ।

UPSSSC Sachiv Recruitment 2024

सचिव पद (UPSSSC Sachiv Recruitment)  पर भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET) 2023 के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा । इसलिए सचिव भर्ती (UPSSSC Sachiv Recruitment) के लिए वही आवेदन कर सकते हैं । जिसने PET परीक्षा पास की है Notification के अनुसार पीईटी 2023 में नॉर्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या उससे कम/निगेटिव मार्क्स प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा ।

UPSSSC Sachiv Recruitment 2024

तो चलिए शुरू करते है ।इन सब चीजों पर सिलसिलेवार तरीके से बात करना शुरू करते है । ताकि आप सब को एक-एक जानकरी अच्छे से पता चल सके । तो आइये  आप सब का इस आर्टिकल में स्वागत है ।

सचिव भर्ती (UPSSSC Sachiv Recruitment) 2024 का नोटिफिकेशन विवरण

परीक्षा निकाय का नाम उत्तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC)
विभाग का नाम राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद 
रिक्ति का नाम सचिव
रिक्तियों की संख्या 134 
अधिसूचना जारी होने की तिथि 27 फरवरी 2024  
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 24 अप्रैल 2024  
आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई 2024  
ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in

सचिव भर्ती (UPSSSC Sachiv Recruitment) 2024 Post Number

सचिव भर्ती (UPSSSC Sachiv Recruitment) 2024 Post Number जो भी पद का विवरण है वो निम्नलिखित है जो की नीचे  विवरण के रूप में दिया गया है ।

See also  DSP Pension Account: डीएसपी पेंशन खाते का मतलब क्या है? कैसे ले इसका फायदा, जानें डिटेल्स
विभाग का नाम                       रिक्तियों की संख्या                         रिक्ति का नाम 
राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद                            134                               सचिव

सचिव भर्ती (UPSSSC Sachiv Recruitment) 2024 Age limit

पद का नाम (Post Name )शैक्षिक योग्यता (educational Eligibility )आयुसीमा (Age Limit )
सचिव (राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद)कृषि, कृषि विपणन, विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, या कृषि अर्थशास्त्र स्नातक (स्नातक) + यूपी पीईटी 202321-40 वर्ष

सचिव भर्ती 2024 Salary

सचिव भर्ती (UPSSSC Sachiv Recruitment) 2024 salary: इसमें अगर सैलरी की बात करे तो मंडी परिषद में सचिव ग्रेड II को लेवल 6, वेतनमान (न्यूनतम 9300, वेतनमान अधिकतम 34800 रुपये) के अनुसार सैलरी मिलेगी ।

सचिव भर्ती 2024  आवेदन शुल्क

सचिव भर्ती (UPSSSC Sachiv Recruitment) 2024 अगर आवेदन शुल्क की बात करे तो इस भर्ती के लिए आवेदन फ्री है । हालांकि 25 रुपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क चुकाने होंगे ये जरूरी है ये  शुल्क सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को देना होगा ।

See also  Block Supervisor Bharti: बिना परीक्षा ब्लॉक सुपरवाइजर भर्ती योग्यता 12वीं पास सैलरी 21500,मेरिट से चयन

सचिव भर्ती (UPSSSC Sachiv Recruitment) 2024 How To apply

सचिव भर्ती (UPSSSC Sachiv Recruitment) 2024 में अगर अप्लाई करने की बात करे तो उसका जो प्रोसेसे है वो निम्नलिखित है जो इस प्रकार है –

  • सबसे पहले आप  यूपीएसएसएससी की Official Website पर जायें ।
  • यूपीएसएसएससी सचिव भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें ।
  • मांगे गए विवरण को दर्ज करें ।
  • अपनी फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें ।
  • फॉर्म को सबमिट करें ।
  • अब फॉर्म का प्रिंट आउट लेलें और आपका सब काम हो चुका है ।
आशा करता हूं की UPSSSC Sachiv Recruitment 2024 के बारे में आपको जानकारी अच्छी लगी हो । अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें! धन्यवाद

x