UPSC CAPF 2024 Notification: सीएपीएफ भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी, अन्तिम तिथि 14 मई

By Vijay Singh

Published On:

UPSC CAPF 2024 Notification

UPSC CAPF 2024 Notification: आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है UPSC CAPF 2024 Bharti की  जो भी दोस्त इस वैकेंसी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है । उनके लिए एक खुशखबरी आ गई है सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है। UPSC ने CAPF कई यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में 506 सहायक कमांडेंट पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।

UPSC CAPF 2024 Notification

 जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे यूपीएससी सीएपीएफ 2024 के लिए आयोग की Official Website upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं । जानकारी दे दें कि Notification Official Website upsc.gov.in पर होस्ट की गई है । यूपीएससी सीएपीएफ सहायक कमांडेंट भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 14 मई है । उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड सुनिश्चित कर लें । जो उम्मीदवार भारतीय सशस्त्र बलों में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं ।

UPSC CAPF 2024 Notification

उनके पास एक महत्वपूर्ण विकल्प है और लोग यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा के लिए उत्सुक हैं, जो उम्मीदवारों के लिए भारतीय सैन्य बलों में प्रवेश का द्वार खोल देगा। चलिए इस पर सिलसिलेवार तरीके से चर्चा  शुरू करते है । इस जॉब से  रिलेटेड जो भी डिटेल्स है उन सब चीज़ो को एक -एक करके यह हम एक्सप्लेन करने वाले है । आप लोगो का इस आर्टिकल में आप सब का स्वागत है ।

UPSC CAPF 2024 Notification Overview

सीएपीएफ भर्ती 2024 में अगर नोटिफिकेशन की बात करे तो वो कुछ इस प्रकार है-

See also  MINECRAFT FREE COINS
संगठनसंघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
पोस्ट नाम (Post Name )सीएपीएफ सहायक कमांडेंट (CAPF)
कुल रिक्तियां (Total Post )506
आवेदन करने  के लिए प्रारंभिक तिथि24 अप्रैल, 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date )14 मई, 2024
आवेदन मोड (Mode )ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट (OFFICIAL WEBSITE )upsc.gov.in

(UPSC)सीएपीएफ भर्ती 2024-Detail Vacancy

 (UPSC)सीएपीएफ भर्ती के डिटेल्स कुछ इस प्रकार है आइये जानते है क्या है ?

  • बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BASF): 186 पद है ।
  • सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF): 120 पद है ।
  • सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF): 100 पद है ।
  • इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP): 58 पद है ।
  • सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी): 42 पद है ।

नोट: इसमें सहायक कमांडेंट के पद पर नियुक्ति के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार पात्र हैं ।

(UPSC)सीएपीएफ भर्ती 2024-OTR & Aplication Process

अगर हम लोग (UPSC)सीएपीएफ भर्ती की बात करे तो इसका सिलेक्शन प्रोसेस कुछ इस प्रकार है । इसमें सबसे पहले Official Website upsconline.nic.in पर ऑनलाइन फॉर्म जमा करने से पहले , नए उम्मीदवारों को उसी वेबसाइट पर दिए गए लिंक का उपयोग करके एक बार रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रक्रिया पूरी करनी होगी । ओटीआर पूरा होने के बाद, वे आवेदन प्रक्रिया भरने के लिए आगे बढ़ सकते हैं ।

मौजूदा उम्मीदवार –  इस भर्ती में जिन्होंने यूपीएससी सीएपीएफ या आयोग द्वारा आयोजित किसी अन्य परीक्षा के पिछले संस्करण के लिए ओटीआर पूरा कर लिया है , उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यूपीएससी वेबसाइट पर ओटीआर की वैधता जीवन भर के लिए है । ऐसे उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल डालकर के आवेदन पत्र भर सकते हैं । और सब काम एक एक पॉइंट को ध्यान से करना है ।

See also  STEP 3 : (SCROLL) Manipal Group: A Comprehensive Guide to Admissions, Loans, and Insurance

(UPSC)सीएपीएफ भर्ती 2024-Eligibility Criteria

बात करे अगर योग्यता पात्रता की तो वो कुछ इस प्रकार है-

  • राष्ट्रीयता के लिए

राष्ट्रीयता के हिसाब से बात करे तो इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए । गैर-नागरिकों को केंद्र सरकार द्वारा लिखित रूप में सहमति देने के बाद ही नियुक्त या नियोजित किया जाएगा ।

  • आयु सीमा के लिए

इस भर्ती के लिए इसमें उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को कम से कम 20 वर्ष और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए । दूसरे शब्दों में, उनका जन्म 2 अगस्त 1999 से पहले और 1 अगस्त 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए । छूट ऊपरी आयु सीमा सरकारी नियमों के अनुसार लागू होगी ।

  • एकेडमिक क्वालिफिकेशन के लिए

इसमें उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए ।

  • आवेदन शुल्क  के लिए

आवेदन शुल्क के हिसाब से इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा, जो कि ₹200 है । वहीं, महिला, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है ।

आशा करता हूं की UPSC CAPF 2024 Notification के बारे में आपको जानकारी अच्छी लगी हो । अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें! धन्यवाद

x