SCERT DELED Application Form 2024: Apply Online Link till 15 May

By Vijay Singh

Published On:

SCERT DELED Application Form 2024

SCERT DELED Application Form 2024: हमारे एक और नए आर्टिकल में आपको इस आर्टिकल में  डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के लिए अनलाइन आवेदन के बारे में बताया गया है । इसका ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है, जो भी अभ्यर्थी डीएलएड करना चाहते है । वे अपना आवेदन फॉर्म राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद – दिल्ली के Official Website से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इस फॉर्म के बारे में पूरी डिटेल्स में बताया है और इसे भरने के लिए निचे लिंक भी दिया गया है ।

और आपको बताया गया है की डीएलएड के एडमिशन शुरू हो चुके हैं इसके लिए आवेदन फॉर्म 25 अप्रैल से लेकर 15 मई तक भरे जाएंगे । इसका ऐड्मिट कार्ड 26 मई 2024 को जारी किया और इसका परीक्षा 30 मई 2024 तक कराई जाने की संभवना है । यह परीक्षा स्टेट काउंसलिंग आफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग के द्वारा करवाया जाएगा ।

SCERT DELED Application Form 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन के लिए  अंतिम तिथि – 25 अप्रैल 2024 शाम ​​5 बजे

संगठन का नामराज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद दिल्ली (एससीईआरटी)
परीक्षा का नामएससीईआरटी दिल्ली डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा 2024)
आवेदन फार्म25 अप्रैल 2024 को शाम 05:00 बजे
आवेदन लिंकजल्द ही उपलब्ध होगा
आधिकारिक वेबसाइटscertdelhi.admissions.nic.in

एससीईआरटी सीटों का विवरण

DIETs का नाम और पता (सह-एड)सीटों की संख्या
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, (उत्तर) बी-2, केशव पुरम, दिल्ली-110035।150
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, (उत्तर-पश्चिम) एफयू ब्लॉक, पीतमपुरा, दिल्ली-110034100
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, (पश्चिम) बाबा फूला सिंह मार्ग, पुराना राजिंदर नगर, नई दिल्ली-110060150
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, (केंद्रीय) अंसारी रोड, दरियागंज, नई दिल्ली 110002।100+20
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (नई दिल्ली) आर.के.पुरम में , सेक्टर VII, नई दिल्ली 110022।50
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (उत्तर पूर्व) भोला नाथ नगर, शाहदरा, दिल्ली 11003250
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, (पूर्व) कड़कड़डूमा इंस्टीट्यूशनल एरिया, दिल्ली110092100+20
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (दक्षिण), मोती बाग, नई दिल्ली-110021।150
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, (दक्षिण-पश्चिम), घुम्मन हेड़ा, नई दिल्ली-110073।150

Delhi DElEd Admission 2024: ऑनलाइन आवेदन शुल्क

आप सभी इस फॉर्म को भरने के लिए आवेदन शुल्क रिजर्वेशन के लिए 250 रुपये रखा गया है, जबकि अनरिजर्वेशन कैटिगरी के लिए 500 रुपये किया गया है । और इसी के साथ आपको बता दे की शुल्क का भुगतान आवेदन करते समय अनलाइन के माध्यम से करना होगा ।

SCERT DELED Application Form 2024

Delhi DElEd Admission 2024: इसकी आयु सीमा

इस फॉर्म के लिए आयु की अधिकतम सीमा 24 वर्ष तक राखी गई है जिसकी गणना 30 सितंबर 2024 से किया जाएगा । और इसकी पूरी जानकारी आपको आधिकारिक सूचना मे दिया गया है । और इसका लिंक लेख के अंत में दिया गया है और आपको बता दे की और आपको इसमें सभी वर्गों को सरकार के नियम अनुसार आयु सिमा निर्धारित में छूट दी जाएगी । 

See also  Top 5 Private Company Jobs apply now

एससीईआरटी डी.एल.एड पात्रता मानदंड शैक्षणिक योग्यता:

डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए ।

डी.ई.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवश्यक अर्हता परीक्षा में अंकों का न्यूनतम प्रतिशत कुल मिलाकर 50% है। द्वारा आयोजित 10+2 परीक्षा के अंकों के प्रतिशत की गणना के लिए

सीबीएसई में कम से कम एक भाषा में  सर्वोत्तम 5 विषयों पर विचार किया जाएगा ।

SCERT DELED Application Form 2024: आवश्यक दस्तावेज

डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के लिए सभी अभ्यर्थियों के पास ये ये दस्तावेज आवश्यक है ।

  • Class 10 Certificate
  • Class 12 Certificate
  • Caste Certificate
  • Category Certificate
  • Employment Details
  • Physically Disability Certificate (if you are)
  • Please Scanned copies of signature and photograph in size less than 100 KB

How To Apply SCERT DELED Application Form 2024: कैसे अवसान करे ?

  • सबसे पहले SCERT Delhi DElEd के Official Website पर जाएँ जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
  • होम पेज पर जाने के बाद SCERT DELED Application Form 2024 के दिए हुए लिंक पर क्लिक करें ।
  • उसके बाद एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमे मांगी गई जानकारी डालकर रेजिस्ट्रैशन करें ।
  • उसके बाद दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर अपना लॉगिन आइडी तथा पासवर्ड बनाएं ।
  • अपना लॉगिन आइडी तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन करें ।
  • उसके बाद मांगी गई आपकी शैक्षणिक योग्यता की फोटो अपलोड करें ।
  • उसके बाद अपना ignature and photograph डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
  • उसके बाद आवेदन शुल्क का भगतन कर सबमिट बटन पर क्लिक करें, तथा अपना रशीद प्रिन्ट कर लें ।
आशा करता हूं कि SCERT DELED Application Form 2024 के बारे में आपको जानकारी अच्छी लगी हो । अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें! धन्यवाद

x