RBSE 12th Result 2024: जी हाँ दोस्तों, आपने बिल्कुल सही सुना है! RBSE बोर्ड 12वीं 2024 का रिजल्ट 20 मई (कल) 12:15 बजे जारी किया जाएगा। यह इस समय की सबसे बड़ी खबर है। इस खबर का पता हमें Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer के ऑफिस के Twitter handle के जरिए पता चला है।
उन्होंने 19 मई 05:24 पर यानी कि आज के दिन अपने आधिकारिक Twitter handle पर ट्वीट करते हुए कहा कि “राजस्थान बोर्ड :- सीनियर सैकंडरी का विज्ञान, वाणिज्य और कला का कल 12.15 बजे जारी होगा परिणाम”। तो दोस्तो, जो भी 12वीं कक्षा के एग्जाम 2024 में दिए थे उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। बस आपको कुछ समय और इंतजार करना है, फिर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
तो दोस्तों, आपको यह तो पता चल गया कि रिजल्ट कब आने वाला है, लेकिन आप सोच रहे हैं कि रिजल्ट कैसे चेक करें या फिर चेक कहां से करें, किस वेबसाइट पर जाकर चेक करें? तो दोस्तों, आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें, आपको सब पता चल जाएगा कि रिजल्ट कैसे चेक करना है और कहां से चेक करना है।
RBSE 12th Result 2024 kab aayega (RBSE 12th Class का रिजल्ट कब घोषित होगा)
जैसा कि मैंने शुरुआत में बताया था कि Board of Secondary Education, Ajmer ने आज दोपहर में ट्वीट करके कहा कि कक्षा 12वीं का रिजल्ट 20 मई को 12 बजे 15 मिनट पर घोषित किया जाएगा।
राजस्थान बोर्ड :- सीनियर सैकंडरी का विज्ञान, वाणिज्य और कला का कल 12.15 बजे जारी होगा परिणाम ll
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) May 19, 2024
और हाँ दोस्तों, इसमें सबसे बड़ी खबर तो यह है कि इस बार तीनों विषय का रिजल्ट एक साथ आएगा। ट्वीट में यह भी कहा गया कि विज्ञान (science), कला (arts) और वाणिज्य (commerce) इन तीनों विषय का रिजल्ट कल आ जाएगा।
जब पिछले साल रिजल्ट आया था तब पहले विज्ञान (science) और वाणिज्य (commerce) दो विषय का रिजल्ट जारी किया जाता था, लेकिन इस बार रिजल्ट को जारी करने में देरी हुई है इसलिए तीनों विषय का रिजल्ट साथ में जारी किया जाएगा।
RBSE 12th Result 2024 kaise or kha se check kare (RBSE 12th का परीणाम कैसे और कहां से चेक करें)
आपको यह तो पता चल गया कि रिजल्ट कब और किस समय आएगा, तो अब बात करते हैं कि आप रिजल्ट कैसे चेक करेंगे और कहां से चेक करेंगे। तो दोस्तों, रिजल्ट चेक करने के लिए आप सरकार की आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं, लेकिन वो वेबसाइट हाई ट्रैफिक के कारण डाउन हो जाती है और आप अपना रिजल्ट सबसे पहले नहीं देख पाते हैं।
मैं आपको कुछ न्यूज़ वेबसाइट का लिंक दूंगा जहां पर आप बिना किसी एरर के रिजल्ट चेक कर सकते हैं, लेकिन उन वेबसाइट में भी एक समस्या यह है कि रिजल्ट जारी होने के 30-40 मिनट बाद ही देख पाएंगे। इसलिए मेरी मान तो आप 2-3 वेबसाइट खोल ले जा पर रिजल्ट जारी होने वाला है ताकि एक वेबसाइट पर एरर आए तो आप दूसरी वेबसाइट पर चेक कर ले।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक BSER rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आप न्यूज़ सेक्शन में जब रिजल्ट जारी हो जाए तब वहां पर लिंक अपडेट कर दिया जाएगा।
- फिर आप रोल नंबर और नाम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- यदि वह लिंक काम नहीं करता है तो आप मेरी वेबसाइट पर कल 12:15 बजे लाइव रहे ताकि मैं लिंक अपडेट करता रहूंगा।
- Result Check Link (arts): livehindustan.com/career/results/rajasthan-board-12th-arts-result-2024/
- Result Check Link (Commerce): livehindustan.com/career/results/rajasthan-board-12th-commerce-result-2024/
- Result Check Link (science): livehindustan.com/career/results/rajasthan-board-12th-science-result-2024/
निष्कर्ष
दोस्तों, मैंने ऊपर कुछ लिंक दिए हैं जहां पर आप कल रिजल्ट जारी होते ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यदि लिंक काम नहीं करते हैं तो आप मेरी वेबसाइट पर कल लाइव रहें, मैं लिंक अपडेट करता रहूंगा। और आप सब 12वीं कक्षा के दोस्तों के साथ शेयर कर दें ताकि उन भी पता चल जाए कि कल रिजल्ट आने वाला है।