RAILWAY RECRUITMENT BOARD 2024: NOTIFICATION OUT FOR 4000+ VACANCIES, CHECK POST, SALARY, AGE, QUALIFICATION AND HOW TO APPLY

By Vijay Singh

Published On:

RAILWAY RECRUITMENT BOARD 2024

RAILWAY RECRUITMENT BOARD 2024:आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है RAILWAY RECRUITMENT BOARD 2024 में निकली भर्ती के बारे में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड इस साल कई पदों पर भारतीयों की भर्ती करने की योजना बना रहा है । जिसमें से असिस्टेंट लोको पायलट के पदों के लिए Notification जारी कर दिया गया है । कुछ पदों की Notification अभी भी लंबित है जैसे जूनियर इंजीनियर, स्टाफ नर्स, एनटीपीसी, ग्रुप डी टिकट कलेक्टर आदि । यह सब भारतीय वर्ष 2024 में ही पूरा किया जाएगा । जिनके फॉर्म अप्रैल से शुरू होने की संभावना है । क्योकि अभी सरकार नहीं ट्रैन लांच कर रही है ताकि इंफ्रास्टक्चर को मजबूती मिल सके और युआवों को रोजगार मिल सके ।

RAILWAY RECRUITMENT BOARD 2024

इस चयन प्रक्रिया के जरिए RRB (RAILWAY RECRUITMENT BOARD) रेलवे में 4000 + से ज्यादा पदों पर भर्ती करने जा रहा है । इस सरकारी जॉब वैकेंसी का विज्ञापन आरआरबी की Official Website पर मौजूद है । इसके अलावा इस खबर में दिए गए लिंक से भी आप आरआरबी (RAILWAY RECRUITMENT BOARD) जॉब Notification 2024 डाउनलोड कर सकते हैं और Apply कर सकते हैं। तो चलिए इन सब चीजों पर सिलसिलेवार तरीके चर्च को शुरू करते है । आपका इस आर्टिकल में स्वागत है ।

RAILWAY RECRUITMENT BOARD 2024:Notification

RAILWAY RECRUITMENT BOARD 2024: में अगर Notification या पात्रता पात्र की बात करे तो रेलवे की ओर से जल्द ही ग्रुप डी पदों पर Notification जारी किया जा सकता है । करीब 2 लाख पदों पर आवेदन शुरू होंगे । अभी तक आपको पोस्ट की ये संख्या अनुमानित बताई गई है । Official Notification आने के बाद ही सारी जानकारी स्पष्ट हो सकेगी । जनवरी 2024 से सभी उम्मीदवार आज या कल Notification जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक रेल मंत्रालय ने अपनी Website पर कोई भी जानकारी अपडेट नहीं की है । अब देखते है की सरकार कब तक इस अपडेट पर एक्शन लेती है ।

RAILWAY RECRUITMENT BOARD 2024

RAILWAY RECRUITMENT BOARD 2024: Apply Date

अगर ऑनलाइन आवेदन  तिथि की बात करे तो रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी के पद की सार्वजनिक घोषणा नहीं की है । एनटीपीसी में महत्वपूर्ण पद जूनियर क्लर्क, कमर्शियल क्लर्क, अकाउंटेंट क्लर्क, गुड्स गार्ड आदि हैं। Notification जारी होते ही आप आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाकर ही सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । आपको किसी अन्य सोर्स पर तुरंत भरोसा नहीं करना चाहिए और न ही आप कर सकते है क्योंकि ये खबर फर्जी भी हो सकती है । और आप इस खबर के चक्कर में आकर कोई ऐसा काम न कर जाए जिससे की आपका कोई नुक्सान  हो जाए । 

See also  $110 💰 Temu Promo Free (100% Working)

RAILWAY RECRUITMENT BOARD 2024:Post Number For JE & TC

RAILWAY RECRUITMENT BOARD 2024: अगर इसमें होने वाले पद संख्या  की बात करे तो इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक भी रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पदों पर नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि 40000 से ज्यादा पदों पर Notification जारी किया जा सकता है । ऑनलाइन फॉर्म जून-जुलाई माह में भरे जा सकते हैं । आप इस लेख में आरआरबी भर्ती 2024 आयु सीमा, पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया वेतन, शिक्षा योग्यता, आवेदन शुल्क, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें । आयातित लिंक आदि के बारे में देख सकते हैं । आरआरबी (RAILWAY RECRUITMENT BOARD) टिकट कलेक्टर की वैकेंसी भी जल्द जारी कर सकता है ।

आरआरबी का नाम
अहमदाबाद
अजमेर
इलाहाबाद
बैंगलोर
भोपाल
भुवनेश्वर
बिलासपुर
चंडीगढ़
चेन्नई
गोरखपुर
गुवाहाटी
जम्मू
कोलकाता
मालदा
मुंबई
मुजफ्फरपुर
पटना
रांची
सिकंदराबाद
सिलीगुड़ी
त्रिवेन्द्रम

RAILWAY RECRUITMENT BOARD 2024:Eligibility for TTE

RAILWAY RECRUITMENT BOARD 2024 बात किया जाए अगर ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक की तो रेलवे टिकट परीक्षा वैकेंसी रेल मंत्रालय के तहत निकाली जाएगी । ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक का पद सबसे प्रतीक्षित पद है । Official Website उम्मीदवारों को व्यापक जानकारी तक पहुंच प्रदान करती है । अनुमान है कि रेलवे टीटीई भर्ती 2024 अभियान के हिस्से के रूप में लगभग 12,000 रिक्तियों की घोषणा की जाएगी । एक बार जब रेलवे टीटीई भर्ती 2024 अधिसूचना जारी हो जाती है और आवेदन लिंक पोर्टल पर सक्रिय हो जाता है । आइये एक नजर कुछ और जानकारियों पर डाल लेते है –

See also  STEP 3 : (SCROLL) Manipal Group: A Comprehensive Guide to Admissions, Loans, and Insurance
नौकरी करने का स्थान (DEPARTMENT )पूरे भारत में (IN ALL INDIA )
विभागरेलवे नियुक्ति संस्था
डाकग्रुप डी, जेई, टीटीई और एनटीपीसी
डाक संख्या200000+
Official Websiteयहाँ क्लिक करें

RAILWAY RECRUITMENT BOARD 2024:Post & Sallary

RAILWAY RECRUITMENT BOARD 2024:अगर पोस्ट और सैलरी की बाद करे तो प्रत्येक पोस्ट के लिए अलग -अलग है जो कुछ इस प्रकार है –

  1. ग्रुप डी के लिए – 22000-25000/-
  2. एनटीपीसी के लिए – 25500-35400/-
  3. जेई के लिए – 29300-34800/-
  4. टीटीई के लिए – 5200-20200/-

How TO Apply RAILWAY RECRUITMENT BOARD 2024

RAILWAY RECRUITMENT BOARD 2024: में जो अप्लाई करने की प्रक्रिया है वो कुछ इस प्रकार है –

  • रेलवे(RRB) में 2 लाख से अधिक स्टॉक में स्टॉक हैं लेकिन अभी तक उनका ऑफ़लाइन फॉर्म शुरू नहीं हुआ है तो उन लोगो को  रिस्टार्ट पर ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है । जैसे ही अधिसूचना जारी होती है । जिसमें संपूर्ण निर्देश दिए जाते हैं और किन-किन दस्तावेजों को अपलोड करना है ।
  • फोटो और सिने की माप क्या रहेगी ये भी जरूरी रहता है ।
  • परीक्षा शुल्क किस माध्यम से जमा करवाएंगे ।
  • फार्म आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ।
  • सभी जानकारी आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद ही पता लगाएं आदि
  • रेलवे (RRB) द्वारा अभी तक केवल रेलवे संरक्षण बल में ही अधिसूचना जारी की गई है ।
आशा करता हूं की RAILWAY RECRUITMENT BOARD 2024 के बारे में आपको जानकारी अच्छी लगी हो । अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें! धन्यवाद

x