LIC Pension Plan: अब बुजुर्गों को जीवन भर मिलेगी ₹100000 की पेंशन, इस तरह भरें फॉर्म

By Vijay Singh

Published On:

LIC Pension Plan 2024

LIC Pension Plan : नमस्कार दोस्तो जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एक निश्चित समय सीमा के बाद हमारा शरीर कमजोर हो जाता है और हम ज्यादा काम नहीं कर पाते हैं तो इस अवस्था में हमें इस बात की चिंता होने लगती है कि बुढ़ापे में हम अपने खर्चों को कैसे पूरा करेंगे और अपने जीवन की दैनिक जरूरत को कैसे पूरा करेंगे अगर आपको भी बुढ़ापे की टेंशन सताती है और इस चक्कर में आप वर्तमान में परेशान है और कुछ ऐसे सेविंग करना चाहते हैं ।

जिसकी सहायता से बुढ़ापा का समय बिना किसी टेंशन के कर सके तो के इस लेख LIC Pension Plan के माध्यम से हम आपकी इस परेशानी का समाधान लेकर आए हैं ।

LIC Pension Plan 2024 : मिलेगा हर महीने 1 लाख

यदि आप भी बुढ़ापे को लेकर परेशान है और कोई ऐसी स्कीम लेना चाहते हैं । जहां आपको बुढ़ापे में पूरी पेंशन मिल सके तो LIC LIC Pension Plan कार्य निवेश आपके लिए लाभदायक इंडिया प्लान साबित हो सकता है जी हां LIC एक ऐसी स्कीम लेकर आ गई है जहां आप कम निवेश में बेहतर रिटर्न पा सकते हैं ।

जैसा कि हम सभी यह जानते हैं कि LIC भारत में एक प्रसिद्ध जीवन बीमा कंपनी है अभी जल्द मे LIC अपने संगठन में एक योजना चलाई है जहां आवेदक जीवन भर हर महीने एक लाख तक की पेंशन प्राप्त कर सकता है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ।

LIC Pension Plan 2024

अभी जल्द में ही LIC जीवन उत्सव प्लान नाम से एक नया प्लान लॉन्च किया है इस योजना के माध्यम से आपको गारंटी कृत रिटर्न दिया जाएगा जहां पर आपको सीमित समय के लिए प्रीमियम भुगतान करना होता है और उसके बाद आपको 10% फ़ीसदी इनकम बेनिफिट लाभ भी मिलता है 5 से 16 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा इस प्रीमियम का भुगतान करने के बाद आपको हर महीने 1 लख रुपए की गारंटीकृत पेंशन प्रदान की जाएगी ।

See also  MINECRAFT FREE COINS

LIC pension plan : बीमा के साथ रिटर्न भी सुनिश्चित

LIC जीवन उत्सव प्लान पर उम्मीदवार को डेथ बेनिफिट भी मिलता है अर्थात यदि किसी उम्मीदवार प्लान की अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उम्मीदवार द्वारा जमा किए गए मूल राशि या वार्षिक प्रीमियम का सात गुना से भी अधिक राशि डेथ बेनिफिट के रूप में दी जाती है । इसके बावजूद यदि पॉलिसी धारक लंबे समय तक Policy Continue करना चाहता है तो उसे मूल बीमा राशि के भुकतान का 10% इनकम के रूप में भी दिया जाता है ।

अगर आप यह सोच रहे हैं कि इतना ज्यादा फायदा मिल रहा है तो इसका प्रीमियम क्या होगा तो हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दे की यह प्रीमियम आपकी आयु और आर्थिक अवस्था पर निर्भर करता है । हालांकि LIC जीवन उत्सव में न्यूनतम बीमा राशि 5 लख रुपए तक निर्धारित की गई है यदि आप 25 वर्षों के हैं और 10 लख रुपए का बीमा करवाना चाहते हैं तो आप 12 साल तक प्रीमियम भुगतान करना चाहते हैं तो आपको केवल 25 वर्ष से 36 साल तक प्रीमियम भुगतान करना होगा । जिसमें आपको पहले वर्ष 92,535 का प्रीमियम भुगतान करना होगा वही दूसरे साल से लगातार 12 साल तक 90,542 रुपए का भुगतान करना होगा ।

See also  $110 💰 Temu Promo Free (100% Working)

आपके द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम का लाभ आपको 39 वर्ष से 100 वर्ष तक लगातार दिया जाएगा जहां आपको हर महीने 1 लाख तक की पेंशन दी जाएगी और 10 लख रुपए तक का बीमा भी किया जाएगा । डेथ बेनिफिट और मेच्योरिटी बेनिफिट का लाभ भी उठा सकते हैं ।

LIC pension plan 2024 : LIC के एक प्लान से तिगुना फायदा

कुल मिलाकर यदि हम बात करें कि आप मार्केट ट्रक रिस्क के अलावा किसी ऐसे प्लान की तलाश कर रहे हैं । जहां पर आपको फिक्स्ड रिटर्न मिल सके तो LIC का यह Jeevan Utthan Plan आपके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो सकता है । जहां आपको एक निश्चित आयु के साथ गारंटीड रिटर्न भी दिया जाएगा और साथ ही साथ बीमा बेनिफिट भी मिलेगा और इसके साथ ही डेथ बेनिफिट भी प्रोवाइड कराया जाएगा कुल मिलाकर यह प्लान आपको रिटर्न के साथ बीमा की सुविधा भी देता है जो एकदम Safe and Secure है बीमा प्लान होने की वजह से आपको इसके द्वारा दी गई रकम पर tax benefit भी मिलता है ।

LIC Pension Plan 2024 : निष्कर्ष

यदि आप इस प्लान के अंतर्गत निवेश करना चाहते हैं तो आप सभी आवेदक LIC कि किसी Official Website पर विकसित करें अथवा अपने नजदीकी LIC शाखा केंद्र में जाकर इस प्लान के बारे में संपूर्ण जानकारी का विवरण प्राप्त करें और निवेश करना शुरू करें ।

आशा करता हूं की LIC Pension Plan 2024 के बारे में आपको जानकारी अच्छी लगी हो । अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें! धन्यवाद

x