जनसमर्थ पोर्टल से लोन कैसे ले : Sarkar se loan kaise le ?

By Kailash Jat

Published On:

Jansamarth portal se loan kaise le

Jansamarth Portal (जनसमर्थ पोर्टल) भारत सरकार का एक पोर्टल है, जो क्रेडिट-लिंक्ड(credit-linked) सरकारी योजनाओं के लिए एक स्टॉप सॉल्यूशन प्रदान करता है। यह पोर्टल 13 क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं तक पहुंच प्रदान करता है, जिनमें शिक्षा का कर्ज, कृषि, किसानो के लिए कर्ज, व्यवस्था और इसमे आवास कर्ज  शामिल हैं।

सरकार ने देश के नागरिकों के लिए जनसमर्थ पोर्टल(Jansamarth Portal) लॉन्च किया है। यह पोर्टल नागरिको को सरकारी योजनाओं के तहत लोन लेने में मदद करेगा।

पोर्टल पर, नागरिक विभिन्न योजनाओं के किये उपलबध scheme के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, अपनी पत्रिका की जांच कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

जनसमर्थ पोर्टल से लोन कैसे ले (Jansamarth portal se loan kaise le)

Loan लेने के लिए आपको कुछ steps को फॉलो करना होगा इन steps से आप आवेदन मतलब लोन की प्रक्रिया को आसानीसे कर पाएंगे 

जनसमर्थ पोर्टल से लोन लेने के लिए

१. Jansamarth Portal Official website पर जाये → https://www.jansamarth.in/ 

२. योजना मे अलग अलग schemes है लोन के लिए आप जिस मे लोन लेना चाहते है उसको schemes चुने 

३. अब आपको देखना है की उसका “Eligible Applicants/Institutions” क्या है और आप उसमे आते है 

जेसे की education लोन मे आय 4.5 लाख से कम होनी चाहिए और  जो छात्र भारत में NAAC, NBA, CFTI मान्यता प्राप्त या विनियामक अनुमोदित संस्थानों में तकनीकी/व्यावसायिक पाठ्यक्रम करना चाहते हैं ओ इसके लिए apply कर सकते है 

See also  UP Aganwadi Bharti 2024: यूपी आंगनवाड़ी पदों पर आवेदन, 12th उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी जल्द कर लें अप्लाई

अगर आप को नहीं समज आरा है की मे क्या करू तो “Eligible checker” इस पे जाये 

४. अब आपको लोन apply करने के लिए “Register”पर जाये और उसमे अपना mobile number डालके OTP से verify करे की ओ अपिका number है 

५. आपको अपने documents और अपनी इनफार्मेशन और अन्य माहिती देनी है जिसे आप को कितना लोन मिल सकता है ये website जान लेगी 

६. Form को “submit” करने जो पीडीऍफ़ आयेगा उसका print निकाल लेना है और अपने नजदीकी बैंक मे जाना है बैंक आपके form को जचेगी और अगला process बैंक करेगी 

तो ये ते ओ आसन ६ स्टेप जिसे आप Jansamarth Porta लोन के लिए आवेदन कर सकते है और उपर मे आपको साडी माहिती दी गयी है 

इसे भी पढ़े : जनसमर्थ पोर्टल से लोन कैसे ले (Jansamarth portal se loan kaise le)

आवेदन के लिए जरुरी कागजाद jan samarth loan documents

आवेदन के लिए website पर ही आपको सरे कागजात मिल जायेंगे लेकिन कुछ समे कागजाद ये रही जो 

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. पाटा प्रमाण
  4. आय प्रमाण
  5. बैंक खाता 
See also  Top 5 Private Company Jobs apply now

लोन के लिए आवेदन करने के बाद, आपके बैंक से संपर्क किया जाएगा। बैंक आपके आश्वासन की समीक्षा करेगा और आपकी पत्रता का निर्धारण करेगा। यदि आप पत्र हैं, तो बैंक आपको लोन की मंज़ूरी देगा और पैसा आपके बैंक खाते में जमा कर देगा।

जनसमर्थ पोर्टल से लोन लेने के लाभ

लोन लेने की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी है। आपको केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा और बैंक आपके आवेदन की समीक्षा करेगा।

कम ब्याज दर: जनसमर्थ पोर्टल से लोन प्राप्त करने के लिए अन्य लोन प्राप्त करने का समय कम है। आपको केवल ऑनलाइन शिकायतें करनी होंगी और बैंक आपको शिकायतों की समीक्षा करेगा।

कोई गारंटर की गारंटी नहीं है: जनसमर्थ पोर्टल से लोन लेने के लिए आपको किसी की गारंटी नहीं है।

यदि आप लोन लेने में रुचि रखते हैं, तो आप जनसमर्थ पोर्टल पर जा सकते हैं और लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस website पर दियी गयी जानकारी offical साईट के ली गए है अगेर और जाना चाहते है तो https://www.jansamarth.in/ 

 पर जाये

Comments are closed.

x