जल्द ही भारत में लॉन्च होगी Jawa 125cc Bike, जो देगी बुलेट को टक्कर

By Kailash Jat

Published On:

जल्द ही भारत में लॉन्च होगी Jawa 125cc Bike, जो देगी बुलेट को टक्कर

दोस्तों फाइनली, Jawa कंपनी अब भारतीय मार्केट में अपनी बहुत ही ज्यादा शानदार 125cc की रेट्रो बाइक को इंडिया में बहुत ही जल्द लॉन्च करने के लिए जा रही है, जो कि काफी अफोर्डेबल प्राइस पर इंडिया में लॉन्च होने वाली है।

और बाइक में बहुत ही ज्यादा शानदार आपको रेट्रो स्टाइलिश लुक देखने के लिए मिलने वाले हैं। आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि यह बाइक इंडिया में कब तक लॉन्च होने वाली है, बाइक का जो प्राइस है वह आपको इंडिया में कितना देखने के लिए मिलेगा, तो सब कुछ जानने के लिए पोस्ट में एंड तक बनें रहिएगा।

जल्द ही भारत में लॉन्च होगी Jawa 125cc Bike, जो देगी बुलेट को टक्कर

Jawa 125CC Bike overview

हम बाइक के ओवरऑल लुक के बारे में बात करें, तो बाइक में बहुत ही ज्यादा शानदार लुक आपको देखने के लिए मिलेगा। बाइक के फ्रंट में LED हेडलाइट का सेटअप देखने के लिए मिलेगा, बाइक के जो इंडिकेटर हैं वो हेलोजन में देखने के लिए मिलेंगे, और बाइक के पीछे में एलईडी टेल लाइट का सेटअप देखने के लिए मिलेगा। बाइक में बहुत ही ज्यादा शानदार डिजिटल मीटर कंसोल देखने के लिए मिलने वाला है।

Breaking System

अगर हम बाइक के ब्रेकिंग के बारे में बात करें, तो बाइक में सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एएस का फीचर देखने के लिए मिलेगा।

Engine

इसके अलावा, दोस्तों, अगर हम बाइक के इंजन के बारे में बात करें, तो बाइक में 1249 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल फोर स्टॉक थ्री वॉल्व इंजन देखने के लिए मिल जाएगा, जो कि काफी अच्छी पावर को प्रोड्यूस करने वाला है।

See also  Railway TTE Vacancy 2024 : रेलवे में टीसी और गार्ड के 44015 पदों पर भर्ती, 10वीं 12वीं पास करें आवेदन

Bike suspension

इसके अलावा, दोस्तों, अगर हम बाइक के सस्पेंशन सेटअप के बारे में बात करें, तो बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और बाइक के रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर देखने के लिए मिल जाएंगे। इसके अलावा, दोस्तों, बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स सेटअप भी देखने के लिए मिलेगा, जो कि काफी अच्छी बात है।

Bike features

अगर हम बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें, तो बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, और बाइक में साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर जैसे काफी सारे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर देखने के लिए मिलेंगे। इसके अलावा, दोस्तों, बाइक में बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल सीट भी आपको देखने के लिए मिलेगी।

इस बाइक से आप सिटी राइड के साथ लॉन्ग राइड बहुत ही आसानी से कर पाएंगे। ओवरऑल, दोस्तों, बाइक में बहुत ही ज्यादा प्रीमियम रेट्रो डिजाइन आपको देखने के लिए मिलेगा। ये बाइक इंडिया में 125 सीसी के सेगमेंट में लॉन्च होने के साथ ही तहलका मचाने वाली है।

See also  Top 5 SUV Cars: BREZZA और CRETA को पीछे छोड़कर टाटा की ये SUV बनी NO 1

Jawa 125cc Bike Price In India

फाइनली, अगर हम बाइक के price और बाइक की लॉन्च date के बारे में बात करें, तो यह बाइक इंडिया में आपको 130,000 के price पर इंडिया में उपलब्ध हो जाएगी। अगर हम बाइक के लॉन्च डेट के बारे में बात करें, तो यह बाइक इस साल के आखिर तक इंडिया में लॉन्च हो सकती है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, इस बाइक को लेकर आपका क्या ओपिनियन है? यह बाइक आपको कैसी लगी? मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताना बिल्कुल भी ना भूलें। बाय और टेक केयर।

x