IB Group B & Group C Recruitment 2024 for 660 Vacancies, Apply Now

By Vijay Singh

Published On:

IB Group B & Group C Recruitment 2024

IB Group B & Group C Recruitment 2024: नमस्कार मित्रों सभी उम्मीदवारों को यह सूचित किया जाता है कि इंटेलिजेंस के द्वारा Group B & Group C पदों के लिए Recruiment जारी कर दी गई । जारी वैकेंसी में कुल पदों की संख्या 660 है आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी अधिकारी सूचना 30 मार्च 2024 को MHA के तहत IB BOI द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी कर दी गई थी ।

आवेदन की प्रक्रिया Official Notification के अनुसार 60 दिनों तक उपलब्ध रहेंगे जो भी उम्मीदवार या फॉर्म भरना चाहते हैं । उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण जानकारी है । सभी पदों को अलग-अलग भागों में बांटा गया है जो उम्मीदवार इंटेलिजेंस ब्यूरो में काम करना चाहते हैं उनके लिए या सुनहरा मौका है ।

IB Group B & Group C Recruitment 2024

IB Group B & Group C Recruitment 2024 Overview

तख़्ताआसूचना ब्यूरो
डाकग्रुप बी और ग्रुप सी
डाक संख्या660 रिक्ति
फॉर्म प्रारंभ30 मार्च 2024
अंतिम तिथी01 जून 2024
अधिसूचना पीडीएफयहाँ डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइटwww.mha.gov.in

IB Group B & Group C Recruitment 2024 : आयु सीमा

  • जनरल / ओबीसी बहुत जल्द अपडेट करें
  • एससी / एसटी जल्द अपडेट करें

IB Group B & Group C Recruitment 2024 for 660 Vacancies : रिक्त पदों का विवरण

MHA IB Group B और Group C नीचे दिए गए पदों से आवेदन (केवल ऑफलाइन मोड) में ही कर सकते है । जिसका विवरण  नीचे दिए गए बॉक्स में दिया गया है ।

पदों का नामरिक्ति
ACIO-I/Exe80
एसीआईओ-II/सिविल कार्य03
ACIO-II/Exe136
JIO-I/MT22
JIO-I/Exe120
JIO-II/पूर्व170
एसए/एक्सई100
कुंआ05
JIO-II/टेक08
प्रिंटिंग-प्रेस-ऑपरेटर01
Halwai-cum-Cook10
देख भाल करने वाला05
कुल 660

IB Group B & Group C Recruitment 2024 : पात्रता मापदंड

शैक्षणिक योग्यता के आधार पर इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी के ग्रुप बी और ग्रुप सी के 666 पदों के लिए पात्रता मापदंड नीचे उपलब्ध कराए गए हैं जो की निम्नलिखित है ।

See also  STEP 2 : (SCROLL) Northeastern University: A Comprehensive Guide to Admissions, Loans, Insurance, and More

ACIO -I/Exe :- स्नातक की डिग्री या फिर समक्ष प्लस सुरक्षा या खुफिया कार्य में 2 वर्ष का अनुभव ।

ACIO-II/Exe :- स्नातक प्लस सुरक्षा या कंप्यूटर के जान का 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए ।

JIO-I/Exe :- आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मैट्रिकुलेशन उतरन होना अनिवार्य है ।

सुरक्षा सहायक / कार्यकारी :- जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें मैट्रिकुलेशन उतरन होने के साथ-साथ किसी भी प्रकार के कार्य में फील्ड का अनुभव होना चाहिए ।

JIO-II / Tek :- प्रासंगिक क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या प्रासंगिक विषयों में स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए ।

ACIO-II /सिविल वर्क्स :- सिविल इलेक्ट्रिकल स्ट्रीम में बैचलर आफ इंजीनियरिंग या बैचलर आफ टेक्नोलॉजी या बैचलर ऑफ़ साइंस इंजीनियरिंग या बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर की डिग्री होना चाहिए ।

JIO -I मोटर ट्रांसपोर्ट :-पदाधिकारी द्वारा जारी भारी वाणिज्यिक ड्राइविंग लाइसेंस और कम से कम दसवीं पास होना चाहिए ।

IB Bharti 2024 चयन की प्रक्रिया

इंटेलिजेंस ब्यूरो ( IB ) Bharti 2024 के लिए चयन की प्रक्रिया में लिखित परीक्षा साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन जैसे विभिन्न प्रकार के चरण को शामिल किया गया है और आपकी जानकारी के लिए यह बता दे कि यह प्रक्रिया यहीं समाप्त नहीं होगी बल्कि उम्मीदवारों को उनके प्राप्त अंकों के आधार पर अलग-अलग पद दिए जाएंगे जिसके आधार पर उनका चयन किया जाएगा और उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए www.mha.gov.in की अधिकारी वेबसाइट पर विकसित करें जहां पर आपको चयन की प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी |

See also  SSI Payment Dates May 2024 – Check Who Qualifies & Amount

IB Group B & Group C Recruitment 2024 : आवेदन कैसे करें

  • सर्वप्रथम जो भी उम्मीदवार या फॉर्म भरना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले इसकी Official Website अर्थात www.mha.gov.in पर जाना होगा |
  • अधिकारी वेबसाइट पर जाने के पक्ष उम्मीदवार को अप्लाई ऑनलाइन लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें |
  • जो उम्मीदवार अपने Gmail ID मोबाइल नंबर से पंजीकरण करते हैं उन्हें अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड के साथ अपने खाते \में फिर से लॉगिन करना है ।
  • Login करने के पश्चात आपको अपना व्यक्तिगत विवरण भरना है ।
  • इन सभी प्रक्रियाओं के बाद उम्मीदवार अपने दस्तावेज फोटो हस्ताक्षर 10वीं 12वीं की मार्कशीट को स्कैन करके अपलोड करें ।
  • अब उम्मीदवार को तय की गई भुगतान राशि का भुगतान कर लेना चाहिए और पीडीएफ फॉर्म में अपनी फॉर्म स्लिप को डाउनलोड कर लेना चाहिए ।

IB Group B & Group C Recruitment 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां

  • अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि: 30.03.2024
  • ऑफ़लाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 60 दिनों के भीतर
आशा करता हूं की IB Group B & Group C Recruitment 2024 के बारे में आपको जानकारी अच्छी लगी हो । अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें! धन्यवाद

x