Bajaj CNG Bike: बजाज ने मार्केट में उतारा CNG से चलने वाली बाइक

By: kailash jat 4 Apr 2024

Bajaj Auto स्वच्छ ईंधन से चलने वाली बाइक पर काम कर रही है और इस साल जून में इसको लॉन्च करेंगे।

CNG Bike की लॉन्च की घोषणा कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने शुक्रवार को की।

क्या होगी Bike की कीमत

नई बाइक लागत को कस्टमर को बताएगी और इस नई ब्रांड के साथ बाजार में लाया जा सकता है।

हालांकि बजाज का कहना है की बाइक की लागत अधिक होने के कारण इस बाइक की कीमत पेट्रोल की तुलना में अधिक होगी।

कम्यूटर सेगमेंट की Bike

मीडिया के अनुसार कम्यूटर सेगमेंट की बाइक हो सकती है और इसमें 100 से 160cc का इंजन होगा।

bike को अब तक कई टेस्ट रन में भी देखा गया है और इसमें डिजिटल क्लस्टर और एलईडी हेडलाइट्स देखने को मिलेगी।

इसके अलावा टेस्ट के दौरान इसके आगे वाले पहिए में डिस्क ब्रेक देखा गया है।

कुछ का तो यह भी कहना है की बाइक पेट्रोल और CNG दोनों से चलेगी।

अब जो भी सुनने को मिल रहा है वह तो बाइक लांच होने के बाद ही पता चलेगा।