Garib Kalyan Rojgar Abhiyan 2024: आवेदन करने वाले बेरोजगार युवा को मिलेंगे 202 रुपये प्रति दिन

By Kailash Jat

Published On:

Garib Kalyan Rojgar Abhiyan 2024: आवेदन करने वाले बेरोजगार युवा को मिलेंगे 202 रुपये प्रति दिन

garib kalyan rojgar abhiyan 2024 ये सरकारकी योजना जिसमे 125 दिनों तक अभियान चलेगा जिसमे गरीब बेरोजगार युवको काम के अवसर दिए जायेंगे, ये अभियान 125 दिनोतक बिना रुके चलेगा | 

अभियान के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाएंगे, जिनमें सड़क का निर्माण, जल संरक्षण कार्य और आवास निर्माण शामिल हैं। कार्यों को पंचायती राज संस्थाओं द्वारा लागू किया जाएगा और श्रमिकों को प्रति दिन कम से कम 202 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

योजना मे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की ,इस योजना का उदेश ग्रामीण भाग मे बेरोजगारी, गरीबी को कम करना है, युवाओ को सशक्त बनाना है | garib kalyan rojgar abhiyan 2024

ग्रामीण रोजगार के लिए राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसर, 2023-24 में ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 7.83% था और इसको कम करने के लिए garib kalyan rojgar abhiyan 2024 जरी किया गया है |

योजना की जानकारी (garib kalyan rojgar abhiyan details)

garib kalyan rojgar abhiyan 2024 ,प्रधान मंत्री मोदी जी ने 31 मई 2020 को अपने “मन की बात” में (garib kalyan rojgar abhiyan) गरीब कल्याण रोजगार योजना को जरी किया जिसमे बेरोजगार युवा ,गरीब , ऐसे नागरिकों को रोजगार और सहायता प्रदान करने के देश के संकल्प को शुरू किया। इस 125 दिन के अभियान मे रुपये 50,000 करोड़ का आवरण है|

क्या है योजना की योग्यता (garib kalyan rojgar abhiyan eligibility criteria)

अगेर अप्प इस योजना के लिए उत्सुक है तो आपको इन eligibility criteria मे आना होगा : 

  1. भारत का निवासी होना चाहिए 
  2. उसकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए 
  3. उसके परिवार मे कोए सरकारी नोकरी का नहीं चाहिए 
  4. बेरोजगार होना चाहिए 
See also  Gramin dak sevak bharti 2024: GDS ने निकली 10वी पास के लिए भर्ती, जानिए आवेदन का तरीका

अगर आप इन मे फिट है तो आप आवेदन कर सकते है केसे करे आवेदन ये जाने 

केसे करे आवेदन (garib kalyan rojgar abhiyaan online apply)

अगर उपर दिए garib kalyan rojgar abhiyan eligibility criteria मे आप फिट हो तो आप आवेदन कर सकते है आवेदन के steps को फॉलो करे और आवेदन करे : 

  1. सबसे पहले योजना की official website https://gkra.nic.in/ इस पर जाये 
  2. Website पर register करे  
  3. फिर “USER LOGIN” फिर अपना id pass डाले 
  4. “Apply online” पर जाये 
  5. फिर आवेदन “form” को भरे अपने “document” के साथ 
  6. और अब “submit” करे 

आवेदन जरुरी कागजात के साथ करे ,आवेदन करते हुआ चुक न करे वर्ना आवेदन रद हो सकता है आवेदन के बारे मे और जानने के लिए offical साईट पर जाये 

क्या है योजना के लिए कागजात (garib kalyan rojgar abhiyaan documents)

अब आपको आवेदन करने के लिए जरुरी कागजात लगेंगे ओ कोनसे है ये जान ते है जरुरी documents के बिना आप आवेदन नहीं कर सकते 

  1. आधार कार्ड(adhar card)
  2. आय प्रमाण(utpadan praman)
  3. जाति प्रमाण(cast)
  4. पैन कार्ड(pan card)
  5. मोबाइल नंबर(mobile number)
  6. राशन (rashan card)
  7. बैंक पासबुक(bank passbook)
  8. फोटो(photo)
See also  Mahtari Vandana Yojana 2024 हर महिला को मिलेगा 12,000 ताकि धनराशी, सरकार की नयी योजना

इन सरे कागजाद से आप आवेदन कर सकते है इस योजना का लाभ उन सरे परिवार, बेरोजगार युवा को मिलेगा जो भी इस योजना केलिए आवेदन करते है अब आपको योजन के garib kalyan rojgar abhiyan eligibility criteria इस मे आना होगा 

और आपके पास जरुरी कागजात चाहिए होंगे 

इस webpage मे दी गए माहिती दुसरे सूत्रों से ली गए है अगेर अप्प और जाना चाहते है तो offical website पर जाये  

https://gkra.nic.in/

Comments are closed.

x