Jan Aadhar Card E KYC Status Check: अब सिर्फ 5 मिनट मे अपने जन आधार कार्ड का E KYC स्टेट्स चेक करें, जाने क्या है पूरा प्रोसेस?

By Vijay Singh

Published On:

Jan Aadhar Card E KYC Status Check

Jan Aadhar Card E KYC Status Check : वे सभी नागरिक जो राजस्थान के निवासी हैं । उनके लिए बहुत बड़ी अपडेट जारी कर दी गई है । अब राजस्थान के सभी लोगों को जन आधार में आधार E KYC करवानी होगी । जन आधार में E KYC की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । सरकार के द्वारा पोर्टल पर अपडेट जारी कर दिया गया है । पोर्टल पर सूचना के अनुसार जन आधार की सुविधा को शुरू रखने के लिए जन आधार कार्ड मैं आधार E KYC करना अनिवार्य हो गया है ।

यदि आपके आधार कार्ड E KYC हो चुका है और आप अपने जन आधार कार्ड के E KYC का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को Jan Aadhar Card E KYC Status Check के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ।

Jan Aadhar Card E KYC Status Check 2024

अब राजस्थान के प्रत्येक जन आधार कार्ड धारक सिर्फ और सिर्फ 5 मिनट के अंदर E KYC का स्टेटस चेक कर सकते हैं और अपने जन आधार कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकते है ।

Jan Aadhar Card E KYC Status Check करने के लिए जन आधार कार्ड धारकों को ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा । जिसमें आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना हो । इसके लिए हम आपको पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे ताकि आप आसानी से Jan Aadhar Card E KYC Status Check कर सके ।

Jan Aadhar Card E KYC Status Check

Jan Aadhar Card E KYC Status Check : संक्षिप्त जानकारी

लेख का नाम Jan Aadhar Card E KYC Status Check
आलेख का प्रकार  नवीनतम अद्यतन
 क्या जन आधार कार्ड E KYC अनिवार्य है?  हाँ
E KYC का तरीका  ऑनलाइन
E KYC का चार्ज  मुक्त
 आवश्यकताएं  जन आधार कार्ड नंबर और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर आदि।
Official Website Click Here
See also  STEP 2 : (SCROLL) Northeastern University: A Comprehensive Guide to Admissions, Loans, Insurance, and More

Jan Aadhar Card Ki E KYC Status Check 2024 : स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया

वे सभी जन आधार कार्ड धारक जो अपने जन आधार कार्ड E KYC चेक करना चाहते हैं । उन्हें नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा ।

  • Jan Aadhar Card Ki E KYC Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप के डैशबोर्ड पर जाना होगा ।
  • डैशबोर्ड पर आने के पश्चात आपको Chrome ओपन करके SSO Login Page पर आ जाना है ।
  • अब यहां पर आपको अपना Login ID और Password को दर्ज करके पोर्टल में लोगिन करने ना होगा ।
  • लोगिन करने के पश्चात आपको Jan Aadhar का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Enrollment का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको Citizen Family E KYC का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है ।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और सबमिट या प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना ।
  • यहां पर दिशा निर्देशों को पढ़ने के बाद प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • क्लिक करने के बाद आपके जन आधार कार्ड के सदस्य की जानकारी दिखा दी जाएगी ।
  • जन आधार कार्ड के जिस भी सदस्य का E KYC करना चाहते हैं उसे पर क्लिक करें ।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ।
    अब आपके यहां पर E KYC OTP का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक ।
  • इसके बाद आपको जन आधार कार्ड से लिंक परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी मिलेगी और इसके आगे Get Your E KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • अब आपका OTP वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।
  • इस प्रकार से आप आसानी से जन आधार कार्ड E KYC करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
See also  $110 💰 Temu Promo Free (100% Working)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से ना केवल Jan Aadhar Card E KYC Status Check कैसे करें के बारे में बताया हूं । बल्कि हमने आपको पूरी प्रक्रिया के साथ E KYC Status Check करने की पूरी प्रक्रिया बताइ है । ताकि आप आसानी से अपने जन आधार कार्ड की E KYC Status चेक कर सके ।

आशा करता हूं की NCERT RECRUITMENT 2024 के बारे में आपको जानकारी अच्छी लगी हो । अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें! धन्यवाद

x