NCERT RECRUITMENT 2024: CHECK POST, SALARY, AGE, QUALIFICATION AND HOW TO APPLY

By Vijay Singh

Published On:

NCERT RECRUITMENT 2024

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद में हाल ही में अप्रैल 2024 को जूनियर प्रोजेक्ट सैलरी हेतु एक भर्ती की सूचना जारी किया है । ऑफलाइन आवेदन एनसीईआरटी वेबसाइट के जरिए आमंत्रित किए जाएंगे NCERT RECRUITMENT 2024 हेतु आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल 2024 से ही आरंभ हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल है ।

NCERT RECRUITMENT 2024 Notification

NCERT की एक घटक इकाई सामाजिक विज्ञान शिक्षा विभाग के तहत राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना राष्ट्रीय राष्ट्रीय योग ओलंपियाड 2024 के आयोजन हेतु अस्थाई परियोजना स्टाफ पदों को भरने की योजना बना रही है ।

जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के पद हेतु न्यूनतम 55% अंक के साथ स्वास्थ्य, शारीरिक शिक्षा की योग खेल या सामाजिक विज्ञान में मास्टर डिग्री की जरूरत होती है वांछनीय योग्यताओं में एम.फिल/पीएचडी भी सम्मिलित होते हैं प्रासंगिक क्षेत्र में बीपीएड/एमपीएड होना आवश्यक है ।

NCERT RECRUITMENT 2024

ईमेल के जरिए 30 अप्रैल 2024 तक इसका आवेदन जमा करना जरूरी है । शॉर्ट लिस्ट में किए गए उम्मीदवारों को 30 अप्रैल 2024 को साक्षात्कार से गुजरना होगा । योग्य उम्मीदवार कोशल यह दी जाती है कि वह ईमेल के जरिए ही आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करें और अपने प्रासंगिक दस्तावेज और बायोडाटा के साथ आवेदन को जमा करें ।

NCERT RECRUITMENT 2024 Overview

कंपनी का नामराष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी)
पोस्ट नामजूनियर प्रोजेक्ट फेलो
पोस्ट की संख्या02
वेतनरु., 23,000 से रु. 25,000
आयु सीमा40 साल
चयनसाक्षात्कार
अंतिम तिथी30 अप्रैल 2024
आधिकारिक वेबसाइटncert.nic.in

NCERT RECRUITMENT 2024 हेतु योग्यता

इसमें आवेदन करने हेतु आपकी न्यूनतम 55% अंकों के साथ-साथ और शारीरिक शिक्षा शायरी खेल योग सामाजिक विज्ञान की मास्टर डिग्री होना आवश्यक है ।

See also  (Video Below) The Ultimate Guide to University Admission, Loans, and Insurance in the USA (2024 Edition)

आई एम फीलिंग एचडी का संगीत क्षेत्र में भी होना जरूरी है ।

  • बीपीएड या एमपीएड
  • प्रासंगिक विषय क्षेत्र में नेट
  • प्रासंगिक क्षेत्र में शैक्षणिक अनुभव
  • अंग्रेजी और हिंदी में दक्षता
  • कंप्यूटर और इंटरनेट आधारित मीटिंग एप्लीकेशन सोशल मीडिया का ज्ञान और अनुभव होना आवश्यक है ।

NCERT RECRUITMENT 2024 हेतु वेतन

  • NCERT RECRUITMENT 2024 हेतु वेतन नेट उत्तीर्ण उम्मीदवारों हेतु 25000 प्रति माह निर्धारित की गई है ।
  • गार्नेट उम्मीदवारों हेतु इसका वेतन 23000 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है ।

NCERT RECRUITMENT 2024 हेतु आयु सीमा

  • जूनियर प्रोजेक्ट फेलो पद हेतु आपकी आयु 40 वर्ष होनी चाहिए ।
  • जबकि एससी और एसटी एवं महिला वर्ग के उम्मीदवारों हेतु 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 30 वर्ष की छूट भी दी गई है ।

NCERT RECRUITMENT 2024 पर ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

  • इसके तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 समय 2:30 तय की गई है ।
  • शॉर्ट लिस्टिंग इसकी 1 अप्रैल 2024 को की जाएगी ।
  • इसकी साक्षरता 30 अप्रैल 2024 को सुबह 11:00 बजे फिक्स की जाएगी ।
  • साक्षरता का स्थान सम्मेलन का तीसरी मंदिर एनसीईआरटी है ।
  • आवश्यक पात्रता शर्ट को पूर्ण करने वाले उम्मीदवार अपने बायोडाटा मूलांक पर प्रमाण पत्र आज के साथ उपयुक्त तिथि और समय पर आवेदन कर सकते हैं । कौशल परीक्षा साक्षरता में भी भाग ले सकते हैं ।
  • प्रमाण पत्र प्रशंसा पत्र व सत्यापित प्रशन का एक सेट और एक पासपोर्ट आकार का फोटो भी जमा करना होगा ।
  • चयन किए गए उम्मीदवार को तुरंत शामिल होने की जरूरत भी हो सकती है ।
See also  GTA 6 Pre-Release Early Access ! - Play Now!

NCERT RECRUITMENT 2024 हेतु अधिसूचना पीडीएफ

NCERT RECRUITMENT 2024 अधिकारी अधिसूचना पीडीएफ अब उपलब्ध हो चुकी है । विस्तृत जानकारी और आवेदन निर्देश तक पहुंचाने हेतु क्लिक करें । इस अवसर को मत चुके विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिकारी अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें ।

आशा करता हूं की NCERT RECRUITMENT 2024 के बारे में आपको जानकारी अच्छी लगी हो । अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें! धन्यवाद

x