pm svanidhi yojana ( 10,000-50,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है )

By Kailash Jat

Published On:

pm svanidhi yojana loan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जून, 2020 को स्वनिधि योजना (pm svanidhi yojana) शुरू की थी। क्या योजना का उद्देश्य कोविड-19 महामारी से प्रभावित स्ट्रीट वेंडर को माली सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर( Scheme under Street Vendors) को 10,000-50,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है। लोन की अवधि एक साल होगी और इस पर 0% ब्याज लगेगा। समय प्रति लोन चुकाने पर 7% की छूट मिलेगी।

इस योजना के तहत, स्ट्रीट वेंडर को प्रति 100 रुपये तक डिजिटल भुगतान करने पर कैशबैक भी मिलेगा। हां कैशबैक हर महीने 100 रुपये तक होगा। कैशबैक प्राप्त करने के लिए, स्ट्रीट वेंडर को कम से कम 50 डिजिटल भुगतान करने होंगे।

इसे भी पढ़े : 

Pm Svanidhi Yojana Eligibility kya hai?

पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेने के लिए: 

  1. काम से कम एक साल से स्ट्रीट वेंडिंग कर रहा हो
  2. उसके पास वेंडिंग का लाइसेंस या पहचान पत्र होना चाहिए
  3. उसका कोई बैंक खाता होना चाहिए

Pm Svanidhi Yojana Documents Required

पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेने के लिए: 

  1. वेंडिंग का लाइसेंस या पहचान पत्र
  2. बैंक खाते का पासबुक
  3. आधार कार्ड
  4. पैन कार्ड

इसे भी पढ़े : 

Pm Svanidhi Scheme Bank

स्ट्रीट वेंडर पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन के लिए लिखित बैंक: 

  • state bank of india
  • punjab national bank
  • bank of baroda
  • canara bank
  • union bank of india
  • indian bank
  • central bank of india
  • uco bank
  • bank of maharashtra
  • punjab and sind bank
  • sidbi
  • Nabard
See also  How to Get Free 2999 Recharge in Any JIO Sim

पीएम स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर को अपना कारोबार फिर से शुरू करने और आगे बढ़ने में मदद करेगी। यह योजना स्ट्रीट वेंडर को आत्मनिर्भर बनने में भी मदद करेगी।

pm svanidhi yojana online apply in hindi

स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए: 

  1. पीएम स्वनिधि योजना की वेबसाइट पर जाएं https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/
  2. “ऑनलाइन आवेदन करें” इस पर क्लिक करे 
  3. अब आपका नाम, पता, आधार नंबर, Bank Account और मोबाइल नंबर डाले 
  4. लोन की राशि डाले
  5. उपक्रम पत्र पर हस्ताक्षर करें
  6. “सबमिट” बटन पर क्लिक
  7. आपके आवेदन की जाच की जाएगी और आगेका बैंक करेगी 

इसे भी पढ़े : 

Street vendor ke liye pm svanidhi yojana ke labh ?

  1. 10,000 रुपये तक का लोन
  2. कोई ब्याज़ नहीं
  3. एक साल की चुकौती अवधि
  4. ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा

और जाना चाहते है तो official साईट पर जाये 

पीएम स्वनिधि योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए, निम्लिखित संसदों से परामर्श करें:

पीएम स्वनिधि योजना की वेबसाइट: https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ 

पीएम स्वनिधि योजना हेल्पलाइन नंबर: 1800-111-979

Comments are closed.

x